गूगल का पहला नेक्सस डिवाइस जिसमें मिलेगा डुअल सिम सपोर्ट

  • गूगल का पहला नेक्सस डिवाइस जिसमें मिलेगा डुअल सिम सपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, December 4, 2015-3:27 PM

जालंधर : यदि आपको गूगल का नेक्सस डिवाइस पसंद है और सिर्फ इस वजह से नहीं खरीदना चाहते कि इसमें डुअल सिम सपोर्ट नहीं है तो आपको बता दें कि गूगल का नया नेक्सस स्मार्टफोन अब डुअल सिम सपोर्ट के साथ भी उपलब्ध है। एल.जी. द्वारा बनाया गया गूगल नेक्सस 5एक्स पहला नेक्सस डिवाइस है जो डुअल सिम फीचर सपोर्ट के आया है।

आॅनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी मिली है। कुवैट की एक ई-कामर्स वैहबसाइट ने एल.जी. नेक्सस 5एक्स में डुअल सिम वर्जन की जानकारी के साथ इसे लिस्ट किया है जिसके 16 जीबी वर्जन की कीमत KWD 145 (लगभग 32 हजार रुपए) है। उल्लेखनीय है कि कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।


Latest News