अगले साल LG लांच करेगा 15 नए स्मार्टफोन

  • अगले साल LG लांच करेगा 15 नए स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 14, 2015-12:10 PM
नई दिल्ली: कोरिया की हैंडसेट कंपनी एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया मोबाइल खंड में अपनी पेशकश को दोगुना करेगा और उसकी अगले साल लगभग 15 नए फोन पेश करने की योजना है। फिलहाल भारत में एलजी की कुल बिक्री में मोबाइल बिक्री का योगदान 7-8 प्रतिशत है और वह देश में 13 माडल बेच रही है।  
 
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के मैनेजिंग डायरेक्ट वान किम ने कहा,‘ हमारा लक्ष्य है कि तीन साल में कुल बिक्री में सभी उत्पाद श्रेणियों का योगदान प्रतिशत के हिसाब से समान कर दिया जाए। मोबाइल बिक्री को उपभोक्ता सामान के स्तर पर लाना है।’  एलजी इंडिया की चार उत्पाद श्रेणियों में मोबाइल, होम इंटरटेनमेंट, एयर कंडीशनर तथा होम एप्लायंसेज है।  
 
भारत में विनिर्माण संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा,‘ फिलहाल हम विनिर्माण नहीं कर रहे हैं। हम करते थे लेकिन इससे निकल गए। अगर जरूरी हुआ तो स्थानीय उत्पादन बहाल करेंगे। यह बिक्री पर निर्भर करता है। कारखाने चलाने के लिए हमारा भावी बिक्री अनुमान स्थिर होने चाहिए।’ एलजी ने आज गूगल के साथ मिलकर नेक्सस फोन पेश किए जिनकी शुरआती कीमत 31,900 रुपए है।
 

 


Latest News