जल्द लांच हो सकता है Micromax का सस्ता 4G स्मार्टफोन

  • जल्द लांच हो सकता है Micromax का सस्ता 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, November 13, 2015-8:40 PM

जालंधर : माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज 4जी का प्लस वर्जन जल्द ही लांच कर सकती है। फिलहाल इसे कम्पनी की वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज 4जी प्लस में भारतीय एलटीई बैंड मौजूद है जो इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है।

कैनवस ब्लेज 4जी प्लस कैट. 4 को सपोर्ट करता है जिससे ये डिवाइस 150 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड को सपोर्ट करेगा। यह एक ड्यूल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता हैं। इसमें 4.5 इंच (480x854 पिक्सल) की आईपीएस डिस्प्ले दी गई हैं। फोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 32 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट उपलब्ध है।

कैनवस ब्लेज 4जी प्लस में 4जी के अलावा 3जी (एचएसपीए+), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735एम) चिपसेट, 1 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा, 2 मेगापिक्सल कैमरा, 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हैंडसेट की कीमत 6,999 रुपए के आसपास होगी। 


Latest News