स्मार्टफोन्स बनाना बंद कर सकता है माइक्रोसाॅफ्ट

  • स्मार्टफोन्स बनाना बंद कर सकता है माइक्रोसाॅफ्ट
You Are HereGadgets
Thursday, May 26, 2016-1:37 PM

जालंधर : दुनिया की सबसे बड़ी साॅफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसाॅफ्ट ने अपने 'फीचर्स फोन डिविजन' को बेचने के बाद अब स्मार्टफोन हार्डवेयर व्यापार में कटौती करने जा रही है। कम्पनी का कहना है कि फिनलैंड में 1,350 कर्मचारियों की कटौती कम्पनी की तरफ से दुनिया भर में की जाने वाली 1,850 कर्मचारियों की कटौती का हिस्सा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि माइक्रोसाॅफ्ट स्मार्टफोन निर्माण को बंद करने जा रही है।

कम्पनी के सीईओ सत्य नडेला के एक बयान के मुताबिक कम्पनी अपनी वैलियू सिक्योरिटी, प्रबंधन और सारे मोबाइल प्लेटफार्म तथा क्लाऊड सर्विस में लगातार नए प्रयोग करती रहेगी। कम्पनी लगभग 950 मिलियन डाॅलर की लागत से खराब सामग्री में फेरबदल और इनोवेशन से जुड़े कामों को पूरा करेगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक विंडोज और डिवाइस ग्रुप के वाइस प्रैजिडैंट Terry Myerson का कहना है कि वह मोबाइल डिवाइस पर काम करते रहेंगे और सुझाव है कि माइक्रोसाॅफ्ट के बनाए गए स्मार्टफोन्स भविष्य में शामिल होंगे।


Latest News