सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किए नई स्मार्टफोन कम्पनी के प्रोडक्ट्स

  • सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किए नई स्मार्टफोन कम्पनी के प्रोडक्ट्स
You Are HereGadgets
Friday, April 1, 2016-5:49 PM

जालंधर: सचिन तेंदुलकर ने आज भारत में एक नई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Smarton के ब्रांड एंबेसेडर बनते हुए नया हाई एंड 2 इन 1 लैपटॉप को दिल्ली में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 39,999 रुपए से शुरू होगी। 12.2 इंच स्क्रीन वाले इस Windows 10 टू-इन-वन लैपटॉप में Intel Core M प्रोसेसर दिया गया है। 

अपने t.book टैबलेट के अलावा कंपनी ने 5.5 इंच का एंड्रॉयड बेस्ड 't-phone' नामक स्मार्टफोन भी पेश किया है जिसकी बिक्री अप्रैल के मध्य से शुरू होगी। इस टैबलेट के साथ फ्लिप स्टैंड और कीबोर्ड भी दिया जाएगा जिसे जोड़ कर इसे लैपटॉप की तरह यूज किया जा सकेगा। इसकी बॉडी एल्यूमिनियम की बनाई गई है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 10 घंटों का लगातार बैकअप देगी।

इस टैबलेट में 4GB LPDDR3 रैम और 128GB की माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट दी गई है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस कंपनी ने T Care नाम से वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट प्रोग्राम शुरू किया है, इसके अलावा T Store के जरिए यह कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स को बेचेगी।


Latest News