21 अक्तूबर को भारत में लांच होंगे सोनी के ये स्मार्टफोन

  • 21 अक्तूबर को भारत में लांच होंगे सोनी के ये स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 14, 2015-2:34 PM

नई दिल्लीः 21 अक्तूबर को होने वाले इवेंट के दौरान सोनी इंडिया एक्सपीरिया Z5 ड्यूल और एक्सपीरिया Z5 Premium Dual की प्रीमियम रेंज को भारत मे लांच करेगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने नए एक्सपीरिया डिवाइस्स के मॉडल्स को भी जनता के सामने प्रेजेंट करेगी ।

सोनी के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत बेहतरीन कैमरा है। सोनी Xperia Z5 में 1/2.3 एक्समोर आरएस वाला 23 मैगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे में एफ/2.0 जी लैंस भी मौजूद हैं। इस मे वर्ल्डस फर्स्ट 4K रेसोलुशन डिस्प्ले दी गई है जो 2160x3840 पिक्सल पर 806ppi की इम्प्रेससिवे डेंसिटी को प्रेजेंट करती है। 

एक्सपीरिया Z5 मे कई नए फीचर्स जैसे 1/2.3 एक्समोर RS 23-मैगापिक्सेल कैमरा सेंसर, F/2.0 G लेंस के साथ दिया गया है , कंपनी इसके कैमरे को एसा बना रही है जिसमे इंटेर चेंजेब्ल लेंस अादि का यूज़ भी हो सके ।इस मे 5.20 इंच की डिस्प्ले ,ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 1080x1920 पीक्सेल्स रेसोलुशन,3GB की रेम ,एंड्राइड 5.1.1 OS ,32 GB की स्टोरेज, ,2900mAh बैटरी कैपेसिटी अदि फीचर दिए गए है ।

 

इनके दूसरे मॉडल एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम ड्यूल मे 5.50 इंच की डिस्प्ले,ओक्टा-कोर प्रोसेसर,5-मैगापिक्सेल फ्रंट कैमरा ,2160x3840 पीक्सेल्स रेसोलुशन, 3GB की रेम,एंड्राइड 5.1.1 OS ,32 GB की स्टोरेज,23 मैगापिक्सेल रियर कैमरा, 3430mAh की बैटरी कैपेसिटी भी दी जा रही है । Xperia Z5 की भारत मे कीमत रु 60,600 होने का अनुमान जताया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि वह इन नए मॉडलस को इम्प्रोवङ कैमरे के साथ बाजार मे उतारेगी ।

 

 


Latest News