वातावरण से CO2 को कम कर हो सकता है प्रदूषण पर नियंत्रण : वैज्ञानिक

  • वातावरण से CO2 को कम कर हो सकता है प्रदूषण पर नियंत्रण : वैज्ञानिक
You Are HereGadgets
Thursday, November 9, 2017-1:19 PM

जालंधर : भारत में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देख अब वैज्ञानिक भी हरकत में आ गए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि वातावरण से जल्द-से-जल्द CO2 यानी कार्बन डाइआक्साइड को कम करने की जरूरत है नहीं तो इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं। अगर अब भी इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाली जनरेशन को प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए इस सदी में 535 ट्रिलियन डॉलर्स खर्च करने पड़ेंगे। यह गंभीर पूर्वानुमान इंटरनैशनल टीम ऑफ रिसर्चर्स को लीड कर रहे नासा के प्रमुख पूर्व जलवायु विज्ञान प्रोफेसर जिम हंसेंन ने लगाया है।

 


शारीरिक रूप से उठाने होंगे अहम कदम
शोधकर्ताओं के मुताबिक अब उत्सर्जन के स्तर को कम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। वातावरण से करीब 12.5 प्रतिशत तक कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने की जरूरत है। ऐसे में देश के नागरिकों को शारीरिक रूप से कदम उठाने की जरूरत है। नागरिकों को कम लागत वाले कृषि उपायों जैसे कि वृक्षारोपण करने चाहिए। इसके अलावा कार्बन सकिंग इन्फ्रास्ट्रचर यानी 'कार्बन-चूसने' वाले बुनियादी ढांचे को विकसित कर भी हम प्रदूषण पर नियंत्रण पा सकते हैं। यह काफी महंगा पड़ सकता हैं लेकिन अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो इसकी आवश्यकता पड़ेगी। निरंतर युवा लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर वाहनों का उपयोग किया जा रहा है जिससे हानिकारक जलवायु के प्रभाव को बढ़ावा मिल रहा है।


Latest News