इस कम्पनी ने लांच किया एंड्राॅयड के नए वर्जन पर चलने वाला सबसे सस्ता डिवाइस

  • इस कम्पनी ने लांच किया एंड्राॅयड के नए वर्जन पर चलने वाला सबसे सस्ता डिवाइस
You Are HereGadgets
Sunday, April 24, 2016-1:22 PM

जालंधर : अल्काटेल ने नया टैबलेट लांच किया है जिसका नाम पाॅप 7 एलटीई (POP 7 LTE) है। अल्काटेल का यह टैबलेट एंड्राॅयड मार्शमैलो पर चलने वाला सबसे सस्ता टैबलेट है। उल्लेखनीय है कि माइक्रोमैक्स ने हाल ही में एंड्राॅयड मार्शमैलो पर चलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच किया है।

अल्काटेल पाॅप 7 एलटीई में 7 इंच की 1024 x 600 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.1GHz स्नैपड्रैगन क्वार्ड-कोर प्रोसैसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है। अल्काटेल के इस टैबलेट में 3,240 एमएएच की बैटरी लगी है और यह एंड्राॅयड के नए वर्जन (पिछले साल हुआ था लांच) एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। गौरतलब है कि एंड्राॅयड मार्शमैलो पर चलने वाले बेहद कम टैबलेट्स हैं।

फिलहाल यह डिवाइस भारत में उपलब्ध नहीं है। इसकी कीमत 129.99 डाॅलर (लगभग 8,650 रुपए) है जो अन्य वाई-फाई टैबलेट्स से कम है।


Latest News