आज से खरीद सकेंगे iPad Pro 9.7 inch, कल शुरू होगी iPhone SE की बिक्री

  • आज से खरीद सकेंगे iPad Pro 9.7 inch, कल शुरू होगी iPhone SE की बिक्री
You Are HereGadgets
Thursday, April 7, 2016-9:29 AM

जालंधर : पिछले महीने एप्पल ने आईफोन एसई और आईपैड प्रो 9.7 इंच को पेश किया है। एप्पल ने इन दोनों प्रोडक्ट्स के भारत में लांच का दावा किया है। दोनों डिवाइसिस की बिक्री 8 अप्रैल से शुरू होगी लेकिन बीजीआर की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईपैड प्रो 9.7 इंच की बिक्री आज (07-4-2016) से शुरू होगी।

आईपैड प्रो 9.7 इंच के 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 49,900 रुपए, 61,900 रुपए और 73,900 रुपए है। इसके अलावा वाई-फाई+सेलुलर वाले छोटे आईपैड प्रो की कीमत 67,900 रुपए (32 जीबी), 73,900 रुपए (128 जीबी) और 85,900 रुपए (256 जीबी) है।

आईपैड प्रो 9.7 इंच के अलावा आईपैड के लिए एप्पल पेंसिल (8,600 रुपए) और स्मार्ट की-बोर्ड कैस (13,900 रुपए) को भी पेश किया है। आईपैड को प्रोटैक्ट करने के लिए स्मार्ट कवर और सिलिकाॅन कैस को 3,700 रुपए और 5,200 रुपए में बैचा जाएगा। इसके अलावा लाइटनिंग से एसडी कार्ड कैमरा रिडर की कीमत 2,500 रुपए, लाइटनिंग से यूएसबी 3 कैमरा अडाप्टर की कीमत 2,900 रुपए, लाइटनिंग से यूएसबी-सी केबल की कीमत 2,300 रुपए, लाइटनिंग से यूएसबी-सी केबल (2 मीटर) की कीमत 2,900 रुपए और 29 वाॅट यूएसबी-सी पावर अडाप्टर की कीमत 4,100 रुपए रखी है।

एप्पल आईपैड प्रो 9.7 इंच के फीचर्स : इसमें 9.7 इंच की ट्रू टोन डिस्प्ले, लेटैस्ट आई.ओ.एस. 9.3 ओएस, एप्पल ए9एक्स प्रोसैसर, एम9 को-प्रोसैसर, 2 जीबी रैम, एलईडी के साथ 12 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा, 8 मेगापिक्सल वीडियो काॅलिंग कैमरा और कनैक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11ac, जीपीएस, 4जी एलटीई दिया गया है। 

एप्पल आईफोन एसई 4 इंच रेटिना डिस्प्ले की बिक्री आठ 8 अप्रैल से शुरू होगी। 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 39,000 हजार रुपए और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 49,000 रुपए होगी।

एप्पल आईफोन एसई के फीचर्स : इसमें 4 इंच की एचडी रेटिना डिस्प्ले, एप्पल ए9 प्रोसैसर, एम9 को-प्रोसैसर, 2 जीबी रैम दी गई है। आईफोन एसई आई.ओ.एस. 9.3 के साथ आऊट आफ बाक्स आता है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा और रेटिना फ्लैश फीचर के साथ 1.2 मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा दिया गया है।


Latest News