एप्पल ने लांच किया छोटा iPad Pro, अप्रैल से भारत में होगा उपलब्ध

  • एप्पल ने लांच किया छोटा iPad Pro, अप्रैल से भारत में होगा उपलब्ध
You Are HereGadgets
Tuesday, March 22, 2016-1:26 AM

जालंधर : एप्पल ने 21 मार्च को हुए इवैंट में 9.7 इंच वाले आईपैड को लांच किया है जिसे आईपैड प्रो और आईपैड प्रो 9.7 का नाम दिया गया है। कम्पनी के मुताबिक 9.7 इंच वाला आईपैड प्रो अप्रैल से भारत में उपलब्ध होगा। 9.7 इंच वाला आईपैड प्रो सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा और इसके 32 जीबी वाले (वाई-फाई वर्जन) शुरूआती माॅडल की कीमत 49,900 रुपए होगी। इसके अलावा 32 जीबी वाले वाई-फाई + सैलूलर माॅडल को 61,990 रुपए में बेचा जाएगा।

इसके अलावा एप्पल ने एप्पल पेंसिल जिसकी कीमत 8,600, स्मार्टकीबोर्ड जिसकी कीमत 13,900, पाॅलीयूथरेन स्मार्ट कवर जिसकी कीमत 3,700, सिलिकाॅन केस को 5200 रुपए, लाइटनिंग एसडी कार्ड कैमरा रिडर को 2,500 रुपए, लाइटनिंग यूएसबी 3 कैमरा अडाप्टर को 2,900, एप्पल 29 वाॅट यूएसबी-सी पावर अडाप्टर को 4,100, लाइटनिंग यूएसबी-सी केबल को 2,300 (1 मीटर) और 2,900 (2 मीटर) रुपए की कीमत पर लांच किया है।

9.7 इंच वाले ओआईपैड प्रो में ए9एक्स प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा लगा है। इसके अलाव यह टैबलेट लाइव फोटोज को सपोर्ट करता है। स्टोरेज के लिए 32 जीबी के अलावा 128 जीबी ($749) और 256 जीबी स्टोरेज ($899) माॅडल को पेश किया है।


Latest News