बुधवार को लांच होगा iPad Pro, जानें मुख्य फीचर्स

  • बुधवार को लांच होगा iPad Pro, जानें मुख्य फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, November 10, 2015-5:45 PM

जालंधर : एपप्ल ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि आईपैड प्रो (iPad Pro) इस सप्ताह से 40 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कैलिफोर्निया स्थित टेक जायंट ने एक स्टेटमैंट देते हुए कहा कि नए बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट का लक्ष्य पोर्टेबल पीसी की जगह लेना होगा जो इस बुधवार से आॅनलाइन उपलब्ध होगा।

एप्पल के नए टैबलेट में 12.9 इंच की (32.7 सैंटीमीटर) डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ आॅप्शन के तौर पर कीबोर्ड और स्टाइलस का विकल्प भी दिया गया है। आईपैड प्रो के शुरूआती वेरिएंट की कीमत 799 डाॅलर है और कीबोर्ड के लिए अलग से 169 डाॅलर खर्च करने होंगे।

पिछले महीने आई.डी.सी. ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जुलाई से सितम्बर तक टैबलेट बाजार में 12.6 प्रतिशत की कमी आई है। आई.डी.सी. विश्लेषकों का कहना है कि टैबलेट मालिक अपने टैबलेट को रिप्लेस नहीं करेंगे।

आईपैड प्रो में 2048 x 2732 पिक्सल वाली (265 पीपीआई) डिस्प्ले, एप्पल A9X 64 बिट चिपसेट, 32/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, 4 GB रेम, 8MP (3264 x 2448 पिक्सल) आईसाइट कैमरा, वीडियो कालिंग के लिए 1.2 MP कैमरा दिया गया है। अन्य कनैक्टिविटी फीचर्स के साथ आईपैड प्रो आई.ओ.एस. 9 पर चलता है।


Latest News