OLED डिस्प्ले के साथ Lenovo ने बनाया नया लैपटॉप (देखें तस्वीरें)

  • OLED डिस्प्ले के साथ Lenovo ने बनाया नया लैपटॉप (देखें तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Monday, August 29, 2016-11:13 AM

जालंधर - चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Lenovo ने OLED डिस्प्ले के साथ नया Thinkpad X1 Yoga लैपटॉप बनाया है। इसे कंपनी ने ब्लैक मैट केस जैसा डिजाइन किया है जिसमें 14-इंच OLED टचस्क्रीन लगी है जो (2,560 × 1,440) पिक्सेल रेसोलुशन के साथ बेहतर स्क्रीन क्लैरिटी पेश करती है। 

हार्डवेयर की बात की जाए तो यह दो ऑप्शंस में मिलेगा जिसमें से पहले में इंटेल कोर i5-6200U, 8GB DDR3 RAM और 128GB SSD होगी जबकि दूसरे में कोर i7 6600U, 16GB RAM और 256GB SSD मिलेगी। इसकी कीमत $1,682 (करीब 1,12,996 रुपए) से शुरू होकर $2,168 (करीब 1,45,656 रुपए) तक जाएगी। 

फीचर्स की बात की जाए तो इस 2.8 पौंड के 0.67-इंच पतले लैपटॉप में 3 USB 3.0 पोर्ट्स, HDMI, मिनी डिसप्ले पोर्ट कनेक्टर्स और 1 माइक्रो SD कार्ड स्लॉट लगा है। इसके ट्रैकपैड के दाईं ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो यूजर को सिक्योरिटी फीचर्स देगा। इसके डिजाइन को अलग तरह का बनाया है ताकि इसे टैबलेट की तरह भी यूज किया जा सके। इसके साथ एक स्टाइलस भी मिलेगा जो नोट्स आदि बनाने में मदद करेगा। 


Latest News