पैनासोनिक का साॅलिड टैबलेट, बेहतरीन फीचर्स पर कीमत है कार जितनी

  • पैनासोनिक का साॅलिड टैबलेट, बेहतरीन फीचर्स पर कीमत है कार जितनी
You Are HereGadgets
Monday, October 19, 2015-9:59 PM

जालंधर : अगर आप विंडोज पर चलने वाले साॅलिड टैबलेट की तलाश में हैं तो पैनासोनिक ने आपके लिए कुछ खास बनाया है। सोमवार को पैनासोनिक ने Toughpad FZ-Y1 लांच किया है जो टाॅप आॅफ द लाइन फीचर्स के साथ सहनशीलता भी देता है। हालांकि जितनी इस टैबलेट की कीमत है उतने में एक छोटी कार आ जाएगी।

प्रसारकों, फोटोग्राफरों, आर्किटेकचरों और बिक्री के अधिकारियों के लिए डिजाइन किए गए पैनासोनिक Toughpad FZ-Y1 टैबलेट का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी सहनशीलता ही है। कम्पनी के मुताबिक इस टैबलेट के 76 सेंटीमीटर की उंचाई से गिरने पर भी इसे कुछ नहीं होगा। साथ ही यह डिवाइस -29 डिग्री से लेकर 60 डिग्री तक तापमान को झेल सकता है।

फीचर्स की बात करें तो पैनासोनिक Toughpad FZ-Y1 में 20 इंच की 4K (3840x2560 पिक्सल) आई.पी.एस. अल्फा एल.सी.डी टच स्क्रीन दी गई है। यह टैबलेट 12.55 एमएम मोटा और 2.41 किलोग्राम वजनी है। इंटेल के कोर i5-5300 vPro चिपसेट पर चलने वाले इस डिवाइस में इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5500, 8GB रैम, 256GB SSD स्टोरेज, USB 3.0 पोर्ट, ईथरनैट पोर्ट, SDXC कार्ड सपोर्ट, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, HDMI 2.0 पोर्ट और हैडफोन जेक दिया गया है।

इसके अलावा आॅप्शन के तौर पर इसमें LAN पोर्ट, HDMI और 3 USB 3.0 पोर्ट दिए गए हैं। पैनासोनिक Toughpad FZ-Y1 में ब्लूटूथ 4.0 और वायरलेस कनैक्टिविटी के लिए वाई-फाई भी दिया गया है। साॅफ्टवेयर की बात करें तो पैनासोनिक का यह टैबलेट विंडोज 8.1 पर चलता है। इसके एक अन्य वैरिएंट में कुछ पोर्ट्स, 4GB रैम और 128GB SSD स्टोरेज दी गई है, लेकिन यह भारत में उपलब्ध नहीं होगा।


Latest News