पेंटल ने लांच किया सबसे सस्ता 4G टैबलेट

  • पेंटल ने लांच किया सबसे सस्ता 4G टैबलेट
You Are HereGadgets
Thursday, November 5, 2015-11:52 AM
नई दिल्लीः पेंटल टेक्नोलाॅजी ने भारतीय बाजार में सबसे सस्ता पेंटा टी-पैड अल्ट्रा नाम से  4G टैबलेट लांच किया है। भारतीय बाजार में इस टैबलेट की कीमत 6,999 रुपए है। यह टैबलेट ईकाॅमर्स साइट होमशाॅप18 पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
 
इस टैबलेट के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 7.0-इंच का IPS डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1024×600 पिक्सल है। इसमें 1गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8MP रीयर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसमें एचडी क्वालिटी की वीडियो बनाई जा सकती है। 
 
एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1लाॅलीपाॅप पर आधारित इस टैबलेट में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर 4G, डुअल सिम, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। टैबलेट में 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 3,000 MAh की बैटरी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में पेंटा अल्ट्रा 4G टैबलेट ईकाॅमर्स नीले, लाल और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा।
 
 
 
 
 
 
 

Latest News