सैमसंग ने लांच की 10.1 इंच गैलेक्सी टैब

  • सैमसंग ने लांच की 10.1 इंच गैलेक्सी टैब
You Are HereGadgets
Wednesday, May 11, 2016-2:05 PM

जालंधर: कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी टैब ए 10.1 (2016) को जर्मनी सहित अन्य यूरोपीय देशों में लांच कर दिया है। इसके अलावा इस नए टैबलेट को कंपनी की नीदरलैंड वेबसाइट पर भी लिस्टिड किया गया है।

सैमसंग के इस गैलेक्सी टैब ए 10.1 वाई-फाई की कीमत 289 यूरो (करीब 22,000 रुपए) रखी है और इसका एलटीई वेरिएंट 349 यूरो (करीब 26,500 रुपए) में मिलेगा। गैलेक्सी टैब ए 10.1 के एलटीई और वाई-फाई वेरिएंट में मात्र एक अंतर है, एलटीई वेरिएंट सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है और यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा दोनों मॉडल्स के बाकी स्पेसिफिकेशन्स बिल्कुल एक जैसे ही हैं।


गैलेक्सी टैब ए 10.1 (2016) में 10.1 इंच की डब्ल्यूयूएक्सजीए (1920x1200) टीएफटी डिस्प्ले और 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर शामिल है। 2 जीबी रैम के साथ इस स्मार्टफोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में एफ/1.9 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

इस टैबलेट को पावर 7300 एमएएच की बैटरी देगी। इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। फिलहाल इसके भारत में लांच होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।


Latest News