2,000 रुपए कम हुई शाओमी के इस डिवाइस की कीमत

  • 2,000 रुपए कम हुई शाओमी के इस डिवाइस की कीमत
You Are HereGadgets
Friday, January 15, 2016-8:22 PM

नई दिल्ली/जालंधर : चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी शाओमी ने भारत में मी पैड की कीमत को कम कर दिया है। मी पैड की कीमत 12,999 रुपए थी लेकिन अब इसकी कीमत में 2 हजार रुपए की कटौती कर दी गई है और अब मी पैड की कीमत 10,999 रुपए हो गई है। शाओमी ने इस बात की जानकारी ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मोटोरोला ने मोटो जी थर्ड जेन की कीमत में कटौती की है। 

शाओमी ने ट्विट करते हुए लिखा कि आपके पसंदीदा मी पैड के लिए दो हजार रुपए कम देने होंगे, इसे 10,999 रुपए में खरीदें सकेंगे। इस के अलावा कम्पनी के इसकी उपलब्धता के बारे में बाताया कि यह मी साइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

शाओमी मी पैड के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 7.9 इंच की डिस्प्ले (2048×1536 पिक्सल), गोरिल्ला ग्लास 3, 2.2GHz प्रोसैसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोेरेज 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 6,700mAh की बैटरी लगी है।


Latest News