सैमसंग ने उड़ाया एप्पल iPhone का मजाक (देखें वीडियो)

  • सैमसंग ने उड़ाया एप्पल iPhone का मजाक (देखें वीडियो)
You Are HereGadgets
Monday, November 6, 2017-2:53 PM

जालंधर : आईफोन X के लॉन्च होने के दो महीने बाद इन्हें पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। एप्पल के नए टैंथ एनिवर्सरी स्मार्टफोन का सैमसंग ने एक एडवरटाइमेंट के जरिए मजाक उड़ाया है। इस ऐड में पिछले 10 वर्षों से एप्पल और सैमसंग की तकनीक को आपस में कम्पेयर कर दिखाया गया है कि सैमसंग कई मामलों में एप्पल के आईफोन्स से बेहतर रही है। ऐड में दिखाया गया कि लोग हर वर्ष आईफोन खरीद रहे हैं लेकिन वह टैक्नोलॉजी के मामले में सैमसंग से पीछे चल रहा है। इसमें यह भी बताया गया कि वाटरप्रूफ स्मार्टफोन व हैडफोन जैसे कई फीचर्स आईफोन से पहले सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स में दिए हैं। 

इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब आईफोन यूजर्स टच बटन्स को यूज कर रहे थे तब सैमसंग के स्मार्टफोन्स में एस पैन का यूज होना शुरू हो गया था। वीडियो में दोनों कम्पनियों के स्मार्टफोन्स पानी में गिरने के बाद सैमसंग स्मार्टफोन को चलता दिखाया गया है। इसमें यह भी दिखाया गया कि लोग आईफोन और सैमसंग स्मार्टफोन्स में तुलना करने के बाद सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में स्विच करने के बारे में सोचते हैं। इसके अलावा सैमसंग के वायरलैस चार्जिंग को भी एप्पल की वायर्ड चार्जिंग से बेहतर बताया गया है। उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सैमसंग ने एप्पल को नीचा दिखाया है। इससे पहले भी पिछले साल सैमसंग ने नए आईफोन में हैडफोन जैक के ना होने पर भी एप्पल का मजाक उड़ाया था।


Latest News