एप्पल ने बताया फेस आईडी में आ रही समस्या का कारण

  • एप्पल ने बताया फेस आईडी में आ रही समस्या का कारण
You Are HereGadgets
Thursday, September 28, 2017-2:43 PM

जालंधर : अगर आपकी आयु 13 वर्ष से कम है या फिर आप ट्विन हैं तो एप्पल के नए फेस आईडी फीचर को यूज करना सही निर्णय नहीं होगा। एप्पल ने अपने फेस आईडी फीचर को लेकर बुधवार को नई सिक्योरिटी गाइडलाइन्स जारी की हैं। इनमें लिखा है कि आईफोन एक्स की तरफ यूजर के देखने पर फेस आईडी फीचर फोन को ओपन करने का काम करता है। एप्पल ने इसे फिंगरप्रिंट सेंसर से तो सेक्योर बताया है लेकिन साथ में यह भी लिखा है कि अगर आपकी आयू 13 वर्ष से कम है या फिर आप ट्विन हैं तो ऐसे में एप्पल की फेस आईडी को यूज ना कर पासकोड से ही फोन को अनलाक करना सेक्योर रहेगा।

 


आपको बता दें कि आईफोन एक्स के फ्रंट में दिए गए ट्रू डैप्थ कैमरा से 30,000 इनविज़ीबल डॉट्स से यूजर के फेस की 3-D इमेज बनती है जिससे फोन अनलॉक होता है। एप्पल का कहना है कि यह फीचर हैट पहने हुए या सनग्लासिस का उपयोग करने पर भी काम करेगा। अगर फेस स्कैनिंग से आईफोन ओपन नहीं होगा तो यह पासकोर्ड की ऑप्शन भी देगा।


Latest News