इस व्यक्ति ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर किया फोन, एस्ट्रोनॉट से की बात

  • इस व्यक्ति ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर किया फोन, एस्ट्रोनॉट से की बात
You Are HereInternational
Friday, August 7, 2015-9:18 PM

किसी आम व्यक्ति के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचना नामुमकिन सा है इसलिए एक व्यक्ति ने ISS पर एस्ट्रोनॉट्स से बात करने की सोची। सुनने में यह जितना अजीब लगता है इस बात में उतनी ही सच्चाई है। Adrian Lane ने 50 सैकेंड तक एक एस्ट्रोनॉट के साथ बात की और उसे पूछा कि धरती आसमान से कैसे लगती है और उनका दिन कैसा है।

52 साल के Lane UK Ham Radio में आॅप्रेटर है और उन्होंने अपने घर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एस्ट्रोनॉट्स (अंतरिक्ष यात्री) के साथ बात की। ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) पर काॅल करने के लिए Lane को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्हें यह अनुमान लगाना पड़ा कि स्पेस स्टेशन उनके घर के ऊपर से किस समय गुज़रेगा।

सही समय पर Lane ने ISS पर फोन किया और उन्हें अमरीकन आवाज में ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) पर स्वागत का रिस्पांस मिला। 2 मीटर रेडियो रिंग, खाली समय और अच्छी किस्मत से कोई भी ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) तक कॉन्टेक्ट कर सकता है। यदि एस्ट्रोनॉट्स आफ ड्यूटी है और आपकी काॅल उन तक पहुंच रही है तो वह आपको जवाब जरूर देगें।


Latest News