OLED के डेस्क लैंप से चार्ज होगा अपका फोन

You Are HereGadgets
Wednesday, August 12, 2015-3:49 PM

जालंधरः अगर आप डेस्क लाइटिंग को पसंद करते हैं तो Aerelight A1 द्वारा तैयार की A1 डैस्क लैंप से आपकी नजरें नहीं हटेगी। इसका OLED पैनल डिजाइन आपके कमरे को रोशन करने के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। 

यह नेचुरल लाइट के साथ-साथ अपनी लाइफ के दौरान एनर्जी की भी बचत करता है। कंपनी का दावा है अगले 20 सालों तक आपको इसके किसी पार्ट को रिपेयर करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही इसकी वायरलेस तकनीक आपके फोन को चार्ज करेगी।

कनाडा और अमरीका में कंपनी द्वारा पेश किए इस डिवाइस की कीमत $299 (लगभग 19,381 रुपए) रखी गई है जो कि आपके फर्नीचर से भी महंगा है। भारत में यह डिवाइस कब आएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

 

 

 


Latest News