LG ने की नए टैबलेट की घोषणा, एप्पल iPad को देगा टक्कर

  • LG ने की नए टैबलेट की घोषणा, एप्पल iPad को देगा टक्कर
You Are HereGadgets
Monday, August 24, 2015-9:52 PM

जालंधर : LG ने इस बात की घोषणा की है कि कम्पनी अपने G Pad II 10.1 टैबलेट को 4 से 9 सितंबर तक बर्लिन में चलने वाले IFA 2015 इवेंट में पेश किया जाएगा। दूसरी पीढ़ी का LG G Pad एप्पल iPad Air 2, गूगल Nexus 9, सैमसंग Galaxy Tab S2 9.7 और सोनी Xperia Z4 टैबलेट को टक्कर देगा।

LG के अपकमिंग टैबलेट G Pad II 10.1 में 10.1 इंच की 1920x1200p रेसोलूशन वाली डिस्प्ले और 2.26GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसैसर दिया गया है जो Nexus 5 में देखने को मिला था। कम्पनी के मुताबिक यह टैबलेट स्लिम और स्लिक डिजाइन के साथ आएगा।

LG G Pad II एंड्रायड पर चलता है जिसमें माइक्रसाॅफ्ट आॅफिस प्रीलोडेड होगा और 2 साल के लिए 100GB की फ्री वनड्राइव स्टोरेज भी मिलेगी। LG का यह टैब 489 ग्राम वजनी है और LTE, WiFi, डुअल विंडो फीचर (एक बार में दो एप्स को चलाना), 7400 mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ रीडर मोड के जरिए इ-बुक्स आसानी से पढ़ी जा सकेगी। LG ने फिलहाल G Pad II की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और लांच के वक्त ही इसकी कीमत व उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी।


Latest News