दो आॅप्शन्स में सैमसंग का नया Galaxy Tab S, देखें फीचर्स

  • दो आॅप्शन्स में सैमसंग का नया Galaxy Tab S, देखें फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, August 27, 2015-7:18 PM

जालंधर : सैमसंग का लेटेस्ट मैटल फ्रंट वाला टैबलेट Galaxy Tab S2 दो साइज 8 और 9 इंच में उपलब्ध होगा जो अपने प्रीडिसेसर Galaxy Tab S से स्लिम और लाइटर है। अमरीकी बाजार में इस टैबलेट को 3 सितंबर को लांच किया जाएगा, हालांकि भारत में लांच होने की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। एक नजर Galaxy Tab S2 के माॅडल्स और कीमत पर :-

Tab S2 Models & Pricing

Models US Price
Samsung Galaxy Tab S2 8.0 (Wi-Fi) $399
Samsung Galaxy Tab S2 8.0 (4G+) N/A
Samsung Galaxy Tab S2 9.7 (Wi-Fi) $499
Samsung Galaxy Tab S2 9.7 (4G+) $599

सैमसंग Galaxy Tab S2 का 9.7 इंज वाला माॅडल 5.6mm मोटा और 389 ग्राम वजनी है और 8 इंच माॅडल का वजन 265 ग्राम है। Tab S2 के 8 इंच वाले माॅडल को आराम से एक हाथ में पकड़ा जा सकता है, हालांकि इस्तेमाल के लिए दो हाथों का सहारा लेना पड़ सकता है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस टैबलेट का पीछे वाला हिस्सा चाहे प्लास्टिक का है पर अच्छी तरह से पकड़ में आ जाता है और देखने में भी सस्ता नहीं लगता।

Hardware and software - Tab S2 के दोनों माॅडल्स में 2048x1563p सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग ने इस टैबलेट में कुछ फीचर्स को एड किया है जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है। ई-बुक रिडिंग का शौंक रखते हैं तो Tab S2 में स्पैशल रीडिंग मोड दिया गया है जो आंखों का बचाव करता है। अन्य साॅफ्टवेयर फीचर्स की बात करें तो मल्टी टास्किंग, क्विक कनैक्ट जो सैमसंग स्मार्ट टीवी के साथ मिलकर काम करता है और टैबलेट टीवी पर देखा जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रायड 5.0.2 पर चलता है जो सैमसंग डिवाइसिस के लिए नया है।

दूसरी तरफ हार्डवेयर फीचर्स के मामले में 1.9GHz एक्सीनाॅस 7 आॅक्टा प्रोसैसर, 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 9.7 इंच Tab S2 में 5,870mAh जबकि 8 इंच वाले माॅडल में छोटी 4,000mAh की बैटरी दी गई है।


Latest News