अल्काटेल ने भारत में लांच किया टैबलेट

  • अल्काटेल ने भारत में लांच किया टैबलेट
You Are HereGadgets
Saturday, August 29, 2015-9:44 AM
नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अल्काटेल ने आज भारतीय टैबलेट बाजार में प्रवेश करते हुये 4जी समर्थित वन टच पॉप 8एस टैबलेट पेश किया जिसकी कीमत 10499 रुपए है।  
 
कंपनी ने यहां बताया कि एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.2 गीगाहटर्ज क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और एक गीगाबाइट (जीबी) रैम आधारित यह टैबलेट 4जी-एलटीई को सपोर्ट करता है और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। सिंगल सिम टैबलेट का स्क्रीन आठ इंच का है।  
 
कंपनी ने कहा कि टैबलेट से सेल्फी लेने की चाहत रखने वालो को ध्यान में रखते हुए इसमें तीन मैगापिक्सल (एमपी) का फ्रंट कैमरा और पांच एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसकी आतंरिक मेमोरी आठ जीबी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4060 एमएएच की बैटरी है जिससे टैबलेट को 351 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।  

Latest News