जियोनी ने लांच किया कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला 4G स्मार्टफोन

  • जियोनी ने लांच किया कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, September 1, 2015-9:06 PM

जालंधर : जियोनी ने भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में इजाफा करते हुए नए F103 स्मार्टफोन को लांच किया है। F103 की कीमत 9,999 रूपए और जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। जियोनी F103 दोनों ही एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है और बाजार में उपलब्ध Lenovo K3 Note, Xiaomi Redmi Note 4G, और Motorola Moto G (3rd Gen) को टक्कर देगा। 

Gionee F103 Specification :-
1. एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर अमिगो 3.0 स्किन
2. 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन
3. डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय
4. 64-बिट 1.3 क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसैसर
5. 2GB रैम
6. पर्ल व्हाइट, डॉन व्हाइट और ब्लैक कलर वैरिएंट
7. LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा
8. 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
9. 4G के अलावा Wi-Fi, GPS/ A-GPS, GPRS/ EDGE, 3G, ब्लूटूथ और Micro-USB कनेक्टिविटी फीचर के साथ 2400mAh की बैटरी दी गई है।


Latest News