DSLR जैसी क्वालिटी देगा कैनन का मिररलैस कैमरा

  • DSLR जैसी क्वालिटी देगा कैनन का मिररलैस कैमरा
You Are HereGadgets
Tuesday, September 1, 2015-10:53 PM

जालंधर : कैनन अभी भी DSLR मार्कीट पर छाई हुई है लेकिन हल्के और काम्पैक्ट मिररलैस कैमरों के मामले में सोनी, ओलम्पस, फूजी फिल्म से पीछे है। इसीलिए कैनन ने फरवरी में EOS M3 कैमरा लांच किया था और यह कैनन द्वारा बनाया अब तक का मोस्ट फोटोग्राफर फ्रैंडली मिररलेस कैमरा है लेकिन M3 को 2015 के मध्य तक सिर्फ यू.के., जापान और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध करवाया गया था। अब कम्पनी इसकी पहुंच बढ़ाने जा रही है और M3 कैमरे को अक्तूबर में अमरीकी बाजार में उपलब्ध करवाएगी।

अगर आप M3 से अपरिचित हैं तो बता दें कि इस मिररलैस कैमरे में 24.2 मैगापिक्सल APS-C सैंसर (जो बहुत से एंट्री लैवल DSLR में होता है Wi-Fi, NFC कनैक्टिविटी और 49 प्वाइंट हाइब्रिड फेज-डिटैक्शन ऑटोफोकस दिया गया है। कैनन EOS M3 30 फ्रेम्स पर सैकेंड पर 1080p पर वीडियो रिकार्ड और 60 फ्रेम पर सैकेंड पर 720p क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकता है। इसमें वीडियो और मेन्यू कंट्रोल्स, 3 इंच की टच स्क्रीन, कैमरा के ऊपर 3 डायल्स (बटन) जोकि 3 शूटिंग मोड स्टिल शूटिंग मोड, शटर स्पीड और अपर्चर मोड्स की सुविधा देता है।

M3 में इलैक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर नहीं है और यह कैमरा बाक्स से निकालते ही कैनन के EF and EF-S लैंस की मदद से बढिय़ा फोटो नहीं खींचेगा। इसके लिए यूजर "EF-M" सीरीज के लैंस का प्रयोग कर सकता है जिसे कम्पनी ने स्पैशल अपने मिररलैस कैमरे के लिए बनाया है।

EOS M3 कैमरे की कीमत 679 डॉलर (लगभग 45,105 रुपए) जबकि EF-M 18-55mm किट लैंस के साथ यह 799 डॉलर में (करीब 53,000 रुपए) और 2 लैंस किट (18-55mm प्लस के साथ-साथ एक टैलीफोटो EF-M 55-200mm) के साथ 1,049 डॉलर (तकरीबन 69,684 रुपए) में उपलब्ध होगा। हालांकि पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता पर अमरीकी बाजार में कैनन EOS M3 को लांच करने के बाद कम्पनी भारतीय बाजार की तरफ भी रुख कर सकती है।


Latest News