18 किमी दूर उड़ रहे हवाई जहाज की बेहतरीन फोटो खींच सकता है यह सेंसर

  • 18 किमी दूर उड़ रहे हवाई जहाज की बेहतरीन फोटो खींच सकता है यह सेंसर
You Are HereGadgets
Monday, September 7, 2015-10:01 PM

जालंधर : मशहूर कैमरा कम्पनी कैनन ने घोषणा की है कि 250 मेगापिक्सेल इमेज सैंसर को उपभोक्ता ग्रेड DSLR कैमरा में फिट होगा। जापानी कैमरा मेकर ने कहा है कि न्यू APS-H CMOS सेंसर से शूटिंग स्थान से लगभग 18 किमी दूर (11 मील) उड़ रहे हवाई जहाज पर लिखे शब्द भी सही से दिखाई देते हैं। यह इमेज सेंसर 19500 X 12600 पिक्सल रेसोलूशन के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा मेगापिक्सल काउंट साइज देता है।

पिछले वैरिएंट APS-C से छोटा APS-H सेंसर फुल फ्रेम कैमरा में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सेंसर 1.25 बिलियन पिक्सल प्रति सैकेंड की दर से हाई-काउंट पिक्सल रीड कर सकता है। ये सेंसर 5 फ्रेम्स प्रति सेकंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा, अगर हम वीडियो क्वालिटी की बात करें तो ये सेंसर फुल HD से 125 गुना बेहतर वीडियो क्वालिटी देता है और 4K क्वालिटी से 30 गुना बेहतर है।


Latest News