अब तक के सबसे बड़े iPad के साथ लांच हुई Apple pencil

  • अब तक के सबसे बड़े iPad के साथ लांच हुई Apple pencil
You Are HereGadgets
Thursday, September 10, 2015-11:50 AM
न्यूयॉर्क: विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल ने अब तक के सबसे बड़े आईपैड को लांच कर दिया। सैन फ्रांसिस्को में लोगों से खचाखच भरे समारोह में एप्पल ने 12.9 इंच के आईपैड प्रो की घोषणा की। यह एप्पल द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा आईपैड है। 
 
आईपैड के साथ एप्पल ने पेंसिल भी लांच की है जो आईपैड से चार्ज होती है । आईपैड प्रो में एक स्मार्ट कीबोर्ड दिया गया है । इसमें माइक्रोसॉफ्ट और एडोब की एप्लीकेशन भी चलाई जा सकेंगी। हार्डवेयर नज़रिए से यह डिवाइस बहुत ही उम्दा है। पेंसिल की टिप में दो सैंसर लगाए गए हैं, जो स्क्रीन पर पड़ने वाले दबाव को महसूस करते हुए किसी भी आकृति को रूप देते हैं। 
 
स्क्रीन में भी एक नई तकनीक शामिल की गई है जो खास तौर पर पेंसिल के टच सेंसर के लिए खासतौर पर उपयोगी है। वाकई में यह पेंसिल एप्पल यूजर के लिए किसी सरप्राइस से कम नहीं है। इसकी शुरूआती कीमत 32 जीबी के लिए 799 अमरीकी डॉलर और 128 जीबी के लिए 949 अमरीकी डॉलर रखी गई है, जबकि एप्पल पेंसिल की कीमत 99 अमरीकी डॉलर होगी। यह नवंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। 
 

Latest News