सोनी का फुल फ्रैम हाई ISO Alpha 7s II रिकार्ड कर सकता 4K वीडियो

  • सोनी का फुल फ्रैम हाई ISO Alpha 7s II रिकार्ड कर सकता 4K वीडियो
You Are HereGadgets
Friday, September 11, 2015-9:26 PM

जालंधर : सोनी ने पिछले साल Alpha 7s को लांच किया था और अब कम्पनी ने इसका नया वर्जन Alpha 7s II पेश कर दिया है। ओरिजिनल कैमरे की तरह ही Alpha 7s II एक मिररलेस, फुल फ्रैम डिजीटल और 12 मेगापिक्सेल सैंसर वाला कैमरा है। जहां ओरिजिनल A7s अतिरिक्त रिकार्डर के जरिए 4K वीडियो शूट कर सकता था, वहीं A7s II के अंदर ही 4K वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा दी गई है। A7s II से 24 व 30 फ्रैम प्रति सैकेंड पर 4K (3,840 x 2,160p) और 120 फ्रैम पर्ति सैकेंड पर 1080p वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं।

सोनी के Alpha 7s II  में ISO को 409,600 तक बढ़ाया जा सकता है जिससे अंधेरे में भी साफ सुधरी तस्वीरें खींची जा सकती है, जिसके साथ 12.2 मेगापिक्सेल सैंसर और BIONZ X इमेज प्रोसैसर दिया गया है। जहां Alpha 7s बेहतरीन लो लाइट तस्वीरें खींच सकता था वहीं Alpha 7s II पहले से और बेहतर लो लाइट तस्वीरें खींचने में मदद करेगा।

इस कैमरे में एक नया फीचर 5-axis स्टेबिलाइजेशन दिया गया है जो रात में या टेलीफोटो लेंस के साथ लिए शॉट के समय घबराहट को कम करता है। Alpha 7s II वाई-फाई और NFC कम्पैटेबल भी है जिससे कैमरे को iOS और एंड्रायड डिवाइस के साथ अटैच किया जा सकता है। Alpha 7s II इस साल नवम्बर से यूरोप में उपलब्ध होगा, हालांकि भारतीय बाजार में इसके लांच के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


Latest News