एमेजाॅन ने लांच किया दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट

  • एमेजाॅन ने लांच किया दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट
You Are HereGadgets
Friday, September 18, 2015-8:31 PM

जालंधर : हाल ही में ऐसी खबरें चर्चाओं में थी कि एमेजॉन 50 डाॅलर की कीमत वाला सबसे सस्ता टैबलेट लांच कर सकती है। अगर आपको भी एमेजाॅन के सस्ते टैबलेट का इंतजार था तो अब एमेजाॅन ने इस टैबलेट को लांच कर दिया है। एमेजाॅन फायर नाम से लांच हुए इस टैबलेट की कीमत 50 डॉलर (3300 रुपए) से शुरू होगी और यह अब तक का सबसे सस्ता टैबलेट है।

एमेजाॅन फायर टैबलेट में 8 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसकी रेसोल्यूशन 1024×600 है। इसके साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर, 1GB रैम, फ्रंट और रियर फेसिंग कैमरा, 8GB इंटरनल मेमोरी है, 128GB तक का एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। 

अमरीकी कम्पनी एमेजाॅन ने इस सस्ते टैबलेट को उन यूजर्स के लिए पेश किया है जो वीडियो, बुक रीडिंग, गेम्स और शॉपिंग के लिए सस्ता डिवाइस खरीदना चाहते हैं।


Latest News