ब्रेक से उड़ने वाली धूल को 90 प्रतिशत तक कम करेगी Bosch iDisc

  • ब्रेक से उड़ने वाली धूल को 90 प्रतिशत तक कम करेगी Bosch iDisc
You Are HereGadgets
Sunday, November 26, 2017-5:24 PM

जालंधर : सड़क पर सबसे ज्यादा धूल कारों के टायरों व डिस्क ब्रेक को लगाने से हवा में उड़ती है। पर्यावरण मंत्रालय और जलवायु संरक्षण जर्मनी के अनुसार टायरों व डिस्क ब्रेक से सड़क पर 32 प्रतिशत तक धूल उड़ कर फैलती है। इसी बात पर ध्यान देते हुए जर्मन की इंजीनियरिंग और इलैक्ट्रॉनिक्स कम्पनी बॉश ने नई आईडिस्क (iDisc) विकसित की है जो ब्रेक लगाने पर 90 प्रतिशत तक धूल को कम उड़ाएगी जिससे सड़कों पर कुछ हद तक तो धूल को कम किया जा सकेगा।  

 

नई आईडिस्क को पारंपरिक डिस्क की तरह ही बनाया गया है लेकिन इसका घर्षण क्षेत्र मैगनैटिकली काम करता है। आई डिस्क के ऊपर टंगस्टन कार्बाइड की परत लगाई गई है जो धूल को जमा ही नहीं होने देती। इसकी कीमत साधारण डिस्क से तीन गुना ज्यादा हो सकती है लेकिन सड़क पर धूल को कम करने के लिए यह काफी काम की साबित होगी। 


Latest News