मालिक के घर आने पर दरवाजा खोलेगा यह रोबोट (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, February 18, 2018-5:53 PM

जालंधर : अमरीकी रोबोटिक डिजाइन कम्पनी बॉस्टन डायनैमिक्स ने अपनी नई तकनीक लोगों को दिखाने के लिए एक ऐसा रोबोट बनाया है जो मालिक के घर आने पर उसके लिए दरवाजा तक खोल सकता है। आपको बता दें कि इस रोबोट को वर्ष 2016 में बनाया गया था लेकिन अब कम्पनी ने इसे अपडेट कर वीडियो के जरिए पहली बार दिखाया है। यह ऑल इलैक्ट्रिक रोबोट 84 सैंटीमीटर लगभग 2.8 फीट ऊंचा है। इसमें सैंसर्स लगाने के साथ कम्पनी ने डैप्थ सैंसिंग को स्पोर्ट करने वाले कैमरे लगाए हैं जो धरती की गहराई व उबड़-खाबड़ रास्ते का पता लगाने में रोबोटिक सिस्टम की मदद करेंगें। इस रोबोट को लेकर कम्पनी ने एक वीडियो जारी की है जिसमें इस रोबोट को अन्य रोबोट के लिए दरवाजा खोलते देखा जा सकता है। 

PunjabKesari

 

आपको बता दें कि बॉस्टन डायनैमिक्स कम्पनी अपने बिग डॉग रोबोट को लेकर पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। इस रोबोट को खास तौर पर मिल्ट्री के लिए 150 किलोग्राम वजन को ढोने के लिए तैयार किया गया था। यह रोबोट एक बार में 6.4 किलोमीटर चल सकता था जिस वजह से यह कम्पनी का सबसे ज्यादा सफल रोबोट रहा। इसके बाद कम्पनी ने नए रोबोट्स से लोगों को हैरत में डाला व टैक्नोलॉजी जगत में भी रोबोटिक तकनीक को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। 


Latest News