रनवे के छोटे होने पर विमान को टेक ऑफ करने से रोकेगी नई टैक्नोलॉजी

  • रनवे के छोटे होने पर विमान को टेक ऑफ करने से रोकेगी नई टैक्नोलॉजी
You Are HereGadgets
Tuesday, April 24, 2018-10:54 AM

जालंधर : अमरीकी विमान निर्माता कम्पनी बोइंग का कहना है कि लगभग 13 प्रतिशत घटनाएं विमान को टेक ऑफ करते समय घटती हैं। इनमें से कुछ घटनाएं हवा की गति अधिक होने की वजह से विमान को रनवे से बाहर ले जाने से होती हैं वहीं कुछ एयरक्राफ्ट के इंजन सही तरीके से काम न करने से घटती हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए एक ऐसे उपकरण को बनाया गया है जो टेक ऑफ के समय होने वाली इन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद करेगा। फिलहाल इस उपकरण की तस्वीर तो जारी नहीं की गई लेकिन बताया गया है कि यह पायलट को सूचित कर देगा कि इतने वजन को उठा कर उड़ान भरने में रनवे की दूरी पर्याप्त है या नहीं और अगर हां तो विमान को उड़ाने के निर्देश दिए जाएंगे। 

 


इस तरह काम करेगी यह तकनीक
यह उपकरण मौजूदा हवा की गति, टेक ऑफ के लिए जरूरी स्पीड व रनवे की दूरी से अनुमान लगा कर 10 सैकेंड्स में पता लगा लेता है कि यहां इस समय प्लेन को उड़ाया जा सकता है या नहीं। समस्या लगने पर यह अलार्म के जरिए पायलट को विमान को रोकने के लिए अलर्ट करेगा। फिलहाल इस उपकरण के प्रोटोटाइप को हल्के विमान में उपयोग में लाने के लिए तैयार किया गया है। इसे अभी कमर्शियल प्लेन्स पर टैस्ट किया जाएगा जिसके बाद यह तकनीक उड़़ान भरने में पायलट को मदद प्रदान करेगी।


Latest News