IMC 2017: कम कीमत स्मार्टफोन्स के लिए मीडियाटैक ने पेश किया नया प्रोसैसर

  • IMC 2017: कम कीमत स्मार्टफोन्स के लिए मीडियाटैक ने पेश किया नया प्रोसैसर
You Are Heretechnology
Thursday, September 28, 2017-10:57 AM

जालंधर : ताइवान की मोबाइल प्रोसैसर निर्माता कम्पनी मीडियाटैक ने 27 से 29 सितंबर तक भारत में आयोजित हो रही इंडिया मोबाइल कान्फ्रेस (IMC 2017) में नए प्रोसैसर को पेश किया है। कम्पनी ने बताया है कि इस MT6739 SoC नाम के प्रोसैसर को एंन्ट्री लैवल 4G स्मार्टफोन्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है। 

 

आपको बता दें कि मीडियाटैक का MT6739 SoC प्रोसैसर 64 बिट क्वॉड कोर प्रोसैसर है जो 1.5GHz की स्पीड पर काम करता है। हार्डवेयर के तौर पर देखा जाए तो यह प्रोसैसर वल्ड वाइड LTE Cat. 4 मोडम, ड्यूल कैमरा और 18:9 डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। 

 

लॉन्च इवेंट
इस प्रोसैसर के लॉन्च के मौके पर मीडिया टैक के इंटरनेशनल कॉरपोरेट सेल्स के जनरल मैनेजर डॉ फिन्बरर मोएनीहान ने बताया है कि ग्राहक अब कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन की खोज में हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए हमने इस चिप को बनाया है जो कम कीमत स्मार्टफोन्स में भी वीडियो को लाइव शेयर करने में मदद करेगी जिससे लोग सभी तरह के जरूरी फीचर्स को उपयोग में ला सकेंगे। 


Latest News