बस एक डिवाइस की मदद से बिना हाथ लगाए खोल सकेंगे नल (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Thursday, May 3, 2018-10:30 AM

जालंधर : किचन में खाना बनाते समय जब आप हाथ साफ करने के लिए नल को खोलते हैं तो वह भी गंदा हो जाता है व बंद करते समय दोबारा से हाथों को गंदा कर देता है। इसी बात पर ध्यान देते हुए लॉस एंजल्स, कैलिफोर्निया की गैजेट निर्माता कम्पनी AutowaterPro ने ऐसे स्मार्ट डिवाइस को बनाया है जो आपके घर में लगे साधारण नल को बिना हाथ लगाए मूवमैंट से ही ऑन व ऑफ करने की अनुमति देगा। इस Meet Autowater Pro नामक डिवाइस की बाएं ओर एक सैंसर लगा है जो इसे ऑन व ऑफ करने में मदद करता है। जिससे काम करते समय आपको काफी सुविधा होगी। 

PunjabKesari

 

फिल्टर होगा पानी
इस डिवाइस के अंदर एंक्टिवेट कार्बन फाइबर कम्पोज़िट फिल्टर लगा है जिसको लेकर इसकी निर्माता कम्पनी ने दावा किया है कि यह 100 प्रतिशत तक जर्मस को पानी से खत्म करता है। 

PunjabKesari

 

1 वर्ष का बैटरी बैकअप
कम्पनी ने बताया है कि इस डिवाइस में 140mAh की रीचार्जेबल बैटरी लगी है जो एक चार्ज में 12 महीनों का बैटरी बैकअप देगी। इसे 6 अलग-अलग कनैक्टर्स के साथ 69 डॉलर (लगभग 4,600 रुपए) में जुलाई 2018 तक उपलब्ध करने कम्पनी की योजना है।

PunjabKesari


Latest News