अब स्मार्टफोन में मिलेगी कम्प्यूटर जितनी स्टोरेज, सैमसंग ने शुरू की eUFS कार्ड की प्रोडक्शन

  • अब स्मार्टफोन में मिलेगी कम्प्यूटर जितनी स्टोरेज, सैमसंग ने शुरू की eUFS कार्ड की प्रोडक्शन
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-4:51 PM

जालंधर : कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग दुनिया में सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन बनाने की तैयारी में है। कम्पनी ने 512 GB स्टोरेज वाली नई eUFS (यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज) चिप को विकसित कर इसकी प्रोडक्शन शुरू कर दी है, जो यूजर को 1,300 मिनट की 4K वीडियो को स्टोर करने की अनुमति देगी। कम्पनी के मुताबिक 5 GB की वीडियो फाइल को इस स्टोरेज में महज 6 सैकेंड में सेंड किया जा सकेगा और यह माइक्रो SD कार्ड से 8 गुना तेजी से काम करेगी। 

 

 

जानकारी के मुताबिक नई eUFC स्टोरेज 860 MB प्रति सैकेंड की स्पीड से डाटा को रीड करेगी व 255 MB प्रति सैकेंड की स्पीड से डाटा को राइट करेगी। इसे बैटरी एफिशेंट बताया गया है यानी यह कम पावर का उपयोग कर लम्बे समय तक स्मार्टफोन को चलाने में भी मदद करेगी। आपको बता दें कि लोगों की मांग पर ध्यान देते हुए सैमसंग ने इस eUFS स्टोरेज को बनाया है जो कम्पनी के मौजूदा 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन से दोगुनी फाइल्स को स्टोर करने की अनुमति देगी। 


Latest News