शैल यूरोप में लगाएगी 80 हाई पावर इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन्स

  • शैल यूरोप में लगाएगी 80 हाई पावर इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन्स
You Are HereGadgets
Tuesday, November 28, 2017-6:34 PM

जालंधर : ब्रिटिश-डच मल्टीनैशनल ऑयल और गैस निर्माता कम्पनी शैल ने अपना पूरा ध्यान अब इलैक्ट्रिक वाहनों की तरफ केन्द्रित कर दिया है। राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शैल 2019 तक यूरोप में 80 हाई पावर चार्जिंग स्टेशन्स लगाएगी। इन चार्जिंग स्टेशन्स पर 350 kW के चार्जिंग रेट से काम करने वाले इलैक्ट्रिक वाहनों को 5 से 8 मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा। शैल के 80 चार्जिंग स्टेशन्स को बेल्जियम, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, सीज़िच रीपब्लिक, हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया में लगाया जाएगा। 

 

कारों की रेंज बढ़ाने में मदद करेंगे यह चार्जिंग स्टेशन्स

कम्पनी का कहना है कि इलैक्ट्रिक वाहनों को खरीदने की बात दिमाग में आते ही सबसे पहले लोग यह पूछने लग जाते हैं कि इसकी रेंज कितनी होगी यानी इसे एक चार्ज में कितने किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इसी बात पर ध्यान देते हुए इन चार्जिंग स्टेशन्स को लगाया जाएगा जो जरूरत पड़ने पर कारों को चार्ज करने के काम आएंगे। फिलहाल पोर्श और होंडा ऐसे वाहन बना चुकी हैं जो इन चार्जिंग स्टेशन्स को स्पोर्ट करते हैं। उल्लेखनीय है कि नीदरलैंड बेस्ड कम्पनी ने अपने नाम से 30,000 चार्जिंग प्वाइंट्स को लगाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए कम्पनी IONITY के साथ साझेदारी कर बीएमडब्ल्यू, वोक्सवैगन, डेमिलर,फोर्ड, ऑडी और पोर्श के साथ भी काम करने के लिए तैयार है।


Latest News