दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट का सफल रहा इंजन टैस्ट

  • दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट का सफल रहा इंजन टैस्ट
You Are HereGadgets
Thursday, September 21, 2017-9:38 PM

जालंधर : इस साल जून के महीने में दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट के प्रोजैक्ट का खुलासा हुआ था। इस एयरक्राफ्ट के इंजन पर इस हफ्ते पहली बार टैस्ट किया गया है जिसमें इसके निर्माताओं को सफलता मिली है। द स्ट्रेटोलॉन्च नामक इस एयरक्राफ्ट के लिए बनाए गए 6 सबसे बड़े रॉकेट लॉन्चिंग प्लेन टर्बोफैन इंजन्स को इस हफ्ते ऑन करके चैक किया गया जिसमें इन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है। इसके निर्माताओं का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में इन इंजन्स को ज्यादा पावर पर टैस्ट किया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

उल्लेखनीय है कि इस प्रोजैक्ट को शुरू हुए लगभग 7 वर्ष हो गए हैं और अब इंजन को टैस्ट करने के बाद माना जा रहा है कि 2019 तक इस एयक्राफ्ट को यातायात के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।


Latest News