शरीर स्वस्थ रखने व स्ट्रैस घटाने में मदद करेगा Wahoo Fitness साइकिल

You Are HereGadgets
Sunday, September 24, 2017-6:07 PM

जालंधर : शरीर को स्वास्थ्य रखने, स्ट्रैस को कम करने व वजन घटाने के लिए लोग आज-कल घर में ही एक्सरसाइज़ साइकिल्स का उपयोग करने लगे हैं। लेकिन यह फिटनैस मशीन्स कम डिटेल में जानकारी देती हैं व आवाज़ भी बहुत करती हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए जॉर्जिया में एक शहर अटलांटा की टैकनोलॉजी कम्पनी वाहू फिटनैस (Wahoo Fitness) ने नए इंडोर ट्रेनिंग साइकिल का खुलासा किया है जो घर पर ही आपको आउटडोर में साइकिल चलाने वाली फीलिंग देगा। 

 


इस KICKR CLIMB नामक ट्रेनिंग साइकिल को लेकर कम्पनी ने खास रिमोट बनाया है जो इसके ऐंगल को अडजस्ट करने में मदद करता है। आपको बता दें कि इसके फ्रंट हैंन्डल को 20 प्रतिशत तक मूव किया जा सकता है जिससे साइकलिंग एक्सरसाइज करने में काफी आसानी होती है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी प्रोडक्शन शुरू होने के बाद इसे 600 डॉलर ( लगभग 38 हजार रूपए) की शुरूआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News