घर पर एक साथ 50 डिवाइसिस को कनैक्ट करेगा WI-FI 802.11AX

  • घर पर एक साथ 50 डिवाइसिस को कनैक्ट करेगा WI-FI 802.11AX
You Are HereGadgets
Sunday, September 10, 2017-3:40 PM

जालंधर : आज के दौर में हर कोई घर में Wi-Fi चलाना पसंद करता है। घर पर वाई-फाई चलाने के लिए वायरलैस राऊटर का उपयोग होता है जो 802.11ac स्टैन्डर्ड को सपोर्ट करता है यानी इसके साथ अगर 8 से ज्यादा डिवाइसिस को कनैक्ट कर दिया जाए तो नैटवर्क की स्पीड कम होने लगती है। इसी बात पर ध्यान देते हुए नया Wi-Fi 802.11AX स्टैन्डर्ड विकसित किया गया है जो घर में एक साथ 50 डिवाइसिस को कनैक्ट कर उनमें एक साथ इंंटरनैट चलाने में मदद करेगा।

 

Wi-Fi नैटवर्क पर किया गया खास विश्लेषण:
ऑर्गेनाइजेशन आफ इकोनॉमिक कार्पोरेशन और डिवैल्पमैंट ने Wi-Fi नैटवर्क का विश्लेषण करते हुए बताया है कि एक परिवार के सदस्य एवरेज 4 गैजेट्स का उपयोग करते हैं जिनके 2018 तक 10 और 2022 तक 50 होने की सम्भावना है। इसीलिए जरूरी है कि सभी डिवाइसिस को एक इंटरनैट कनैक्शन के माध्यम से ही चलाया जाए। अच्छी खबर यह है कि अब इस 6ठे जैनरेशन वाई-फाई स्टैन्डर्ड के आने से नए गैजेट्स में बिना रुके वीडियोज को एक से ज्यादा डिवाइसिस पर प्ले किया जा सकेगा। अब एक कनैक्शन ही सभी स्मार्ट डिवाइसिस को कनैक्ट करने के लिए काफी होगा।

 

Wi-Fi 802.11AX  के फीचर्स:

1. नया वाई-फाई स्टैन्डर्ड डाऊनलोडिंग और अपलोडिंग करने की स्पीड को बढ़ाएगा, साथ ही यह मल्टीपल डिवाइसिस पर लाइव वीडियो को स्ट्रीम करने में भी मदद करेगा।

2. गैजेट के इनएक्टिव होने पर नया वाई-फाई स्टैन्डर्ड सिर्फ फेसबुक, व्हाट्सएप और जीमेल जैसी एप्स पर सिर्फ नोटिफिकेशन जितना ही डाटा सैंड करेगा जिससे गैजेट्स की बैटरी भी लम्बे समय का बैकअप देगी।

3. यह स्टैन्डर्ड इंटैलीजैंट डिसीजन भी लेगा यानी जिस डिवाइस पर ज्यादा डाटा का उपयोग हो रहा है उसकी तरफ ज्यादा डाटा सैंड करेगा और जो गैजेट कम डाटा की खपत कर रहा है उसकी तरफ जरूरत के मुताबिक डाटा सैंड होगा।

4. इस नए स्टैन्डर्ड को लेकर दावा किया गया है कि यह मौजूदा स्टैन्डर्ड से फोर टाइम्स ज्यादा स्पीड देगा। उम्मीद की जा रही है कि इस नई तकनीक को इस साल के आखिर तक डिवाइसिस में देखा जा सकेगा।

 

कम्पैरिजन -

  802.11ac  802.11AX
बैंड्स 5 गीगाहट्स 2.4 और 5  गीगाहट्स 
चैनल बैंडविड्थ 20, 40, 80, 80+80  और 160 एम.एच.जैड 20, 40, 80, 80+80  और 160 एम.एच.जैड
हाइएस्ट मौडुलेशन 256 क्यू.ए.एम 1024 क्यू.ए.एम
डाटा डिलीवर 866 एम.बी.पी.एस 3.5 जी.बी.पी.एस
चैनल सपोर्ट 4 चैनल्स 3.5 जी.बी.पी.एस 4 चैनल्स 14 जी.बी.पी.एस

 


Latest News