कैसा लगेगा आपको अगर कोई आपका PC हैक करके आपसे फिरोती मांगे!

  • कैसा लगेगा आपको अगर कोई आपका PC हैक करके आपसे फिरोती मांगे!
You Are HereGadgets
Saturday, August 1, 2015-4:02 PM

जालंधरः माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑप्रेटिंग सिस्टम Windows 10 के फ्री अपग्रेड का कुछ हैकर्स शोषण कर रहे हैं। सुरक्षा शोधकर्त्ताओं ने चेतावनी दी है कि जाली ई-मेल्स और अतिरिक्त दुष्ट फ़ाइल का सैलाब हैकर्स द्वारा भेज जा रहा है जो कि बिलकुल असली प्रोग्राम की तरह दिखता है।

ई-मेल की अटैचमैंट एक ऐसे वायरस से दूषित है जो आपका सारा डाटा लॉक कर देगा और फिर आपसे पैसों की डिमांड करेगा। इस प्रकार के वायरस को "Ransomware" कहा जाता है। सिस्को सिस्टम्स में शोधकर्त्ताओं का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन ने नोटिस किया है कि ई-मेल का डिज़ाइन ऑफिशियल अपग्रेड की तरह लग रहा है। 

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है इसकी अपडेट प्रणाली की जानकारी वह आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर देगा, न कि किसी ई-मेल के माध्यम से। आप इसे डायरैक्ट इंटरनैट से डाऊनलोड कर सकते हो। विशेषज्ञों ने अनचाही ई-मेल की फाइल पर क्लिक करने के खिलाफ भी चेतावनी दी है।

 


Latest News