बंद होने वाली है माइक्रोसाॅफ्ट की विंडोज!

  • बंद होने वाली है माइक्रोसाॅफ्ट की विंडोज!
You Are HereGadgets
Tuesday, January 12, 2016-9:19 PM

जालंधर : अगर आपका कम्प्यूटर विंडोज 8 पर चल रहा है तो इसे नए वर्जन (विंडोज) पर अपग्रेड करने का यही मौका है। कम्पनी विंडोज 8 का स्पोर्ट बंद करने वाली है। गौरतलब है कि विंडोज 8 आॅप्रेटिंग सिस्टम को 3 साल पहले लांच किया गया था और यह कम्पनी की सबसे कम लोकप्रियता हासिल करने वाला विंडोज ओएस है।

विंडोज 8 यूजर को आखिरी अपडेट जनवरी 12 को मिलेगा और इसके बाद कम्पनी इसके लिए कोई अपडेट पेश नहीं करेगी। माइक्रोसाॅफ्ट के डैस्कटाॅप वर्जन के लिए 10 साल के लिए स्पोर्ट की अपेक्षा की गई थी लेकिन 2012 में लांच होने के 3 साल बाद ही कम्पनी ने इससे अपने हाथ पीछे कर लिए हैं।

विंडोज 8 को परंपरागत कीबोर्ड और माऊस से आॅपरेट करना मुश्किल है और इसीलिए कम्पनी ने 2013 में विंडोज 8.1 अपग्रेड पेश किया था। यह साफ नहीं है कि कितने लोगों ने विंडोज 8 का इस्तेमाल किया लेकिन माइक्रोसाॅफ्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 तक इसकी 200 मिलियन काॅपियां बेची थीं।

अगर आपने अपने पीसी को विंडोज 8 से 8.1 पर अपग्रेड किया है तो आपको 10 जनवरी 2023 तक लाइफ स्पोर्ट मिलेगा और विंडोज 7 यूजर्स को 14 जनवरी 2020 तक लाइफ स्पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा विंडोज 10 इस्तेमाल करने वालों को 14 अक्तूबर 2025 स्पोर्ट मिलेगा।


Latest News