लैपटॉप की बैटरी जल्द ही खत्म हो जाती है तो इस ब्राऊजर का न करें प्रयोग

  • लैपटॉप की बैटरी जल्द ही खत्म हो जाती है तो इस ब्राऊजर का न करें प्रयोग
You Are HereGadgets
Wednesday, June 22, 2016-11:19 AM

जालंधर - माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में दुनिया के पॉपुलर ब्राउजर्स की टेस्टिंग की है। इस टेस्ट में गूगल क्रोम, मोजिल्ला फायरफॉक्स, ओपेरा और कंपनी का अपना ब्राउजर एज शामिल था। टेस्ट के रिजल्ट्स में कंपनी ने पाया कि एज ब्राउजर यूजर्स के मुकाबले गूगल क्रोम यूजर्स अपने सिस्टम को ज्यादा चार्ज करते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर यूज करने वाले कंप्यूटर 70 फीसदी ज्यादा देर तक बैकअप देते हैं। हम आपको गूगल क्रोम ना यूज करने के लिए नहीं कह रहे, लेकिन अगर आप ज्यादा देर तक बैटरी बैकअप चाहते है तो इसके विकल्प में माइक्रोसॉफ्ट एज को यूज करना सही रहेगा।
इस टेस्ट के रजल्टस नीचे दिए गए हैं -
Chrome: 4:19:50
Firefox: 5:09:30
Opera: 6:18:33
Microsoft Edge: 7:22:07


Latest News