Microsoft चाहता है window 10 की डिफॉल्ट एप्स यूज की जाए

  • Microsoft चाहता है window 10 की डिफॉल्ट एप्स यूज की जाए
You Are HereGadgets
Monday, October 19, 2015-11:32 AM

नई दिल्लीः अगर आप विंडोज 10 में अपने डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र को बदलना पसंद नहीं करते हैं तो आपके भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक लीक विंडोज 10 प्रीव्यू रिलीज हुआ है । इस पर एक विंडो ओप्न करने को लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट की एप्प को बंद करना होगा किसी दूसरी एप्प पर शिफ्ट होने के लिए। 

यह निश्चित नहीं है कि यह पब्लिक इनसाइडर प्रीव्यू प्रोग्राम में पहुंच जाएगा लेकिन कंपनी इस पर विचार कर रही है। कुछ हद तक यह कदम जोखिम भरा हो सकता है।हालांकि, यहाँ तक कि antitrust नियामकों hounding नहीं कर रहे हैं। अगर अधिकारियों का लगता है अगर माइक्रोसॉफ्ट आपको अपनी एप्स भेज कर परेशान कर रहा है तो उन्हें यह बंद करना पड़ सकता है।


Latest News