विंडोज 10 रखेगी आपके इंटरनैट डाटा का हिसाब

  • विंडोज 10 रखेगी आपके इंटरनैट डाटा का हिसाब
You Are HereGadgets
Friday, October 23, 2015-10:31 PM

जालंधर : विंडोज 8 के मुकाबले माइक्रोसॉफ्ट की नई विंडो विंडोज 10 कम समय में बहुत लोकप्रिय हो गई है। इसमें टूल्स का प्रयोग यह देखने में आपकी मदद करेगे कि कितना डाटा खर्च हो रहा है और अगर आप सीमित डाटा पैक का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए लाभकारी हो सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ टूल्स बनाए हैं जिसकी मदद से सीमित डाटा कनैक्शन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स डाटा का हिसाब रख पाएंगे।

कितना डाटा हो रहा है इस्तेमाल
डाटा की जानकारी के लिए यूजर सैटिंग्स में जाकर इंटरनैट और फिर नैटवर्क में जाकर डाटा यूसेज पर क्लिक कर सकते हैं। इसमें यूजर पिछले 30 दिनों का डाटा ग्राफ में देख सकते हैं। यह सिर्फ वायर्ड इंटरनैट डाटी ही नहीं बल्कि वाई-फाई या मोबाइल डाटा का यूसेज भी दिखा देता है। इन टूल्ज की मदद से यूजर यह भी देख सकता है कि विंडोज 10 में कौन सा एप कितना डाटा खर्च कर रहा है।

डाटा बचाने के टिप्स
बैकग्राऊंड एप एक्टिविटी को बंद कर डाटा यूसेज की बचत की जा सकती है। इसके लिए Settings > Privacy > Background Apps में जाकर इन्हें बंद कर दें। डाटा की ज्यादा बचत करने के लिए Settings > Accounts > Sync your settings में जाकर सिंक सैटिंग्स को ऑफ कर दें। 


Latest News