विंडोज 10 की नई अपडेट में ब्राउजिंग होगी और भी आसान

  • विंडोज 10 की नई अपडेट में ब्राउजिंग होगी और भी आसान
You Are HereGadgets
Wednesday, August 3, 2016-12:46 PM

जालंधर: आजकल हर एक यूजर ऐड बलॉकर यूज करना पसंद करता है, क्योंकि जब हम इंटरनेट सर्फ करते हैं तो यह फीचर अनवांटेड ऐड्स को शो नही होने देता। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के डिवेल्लपर्ज की तरफ से इस पर बहुत बढ़िया तरीके से काम किया गया जिससे अब विंडोज 10 को अपडेट करने पर माइक्रोसॉफ्ट ऐज्ज ब्राउजर में आपको ऐड बलाकर की सुविधा मिलेगी।

यह फीचर फिलहाल डिवैलपमैंट स्टेज पर ही है और अभी आपको इसे यूज करने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है, क्योकि यह ऐड बलाकर क्रोम के एक्स्टेंशन कोडज़ पर बेसड है। उम्मीद की जा रही है कि माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से विंडोज 10 की एनीवर्सरी अपडेट में इसको पूरी तरह अपडेट कर ऐज्ज ब्राउजर के साथ ऐड किया जाएगा। 


Latest News