Saturday, October 3, 2015-9:03 PM
वाशिंगटन/जालंधर : अमरीकी शोधकर्त्ता 3D तकनीक का इस्तेमाल कर रिब कार्टिलेज माॅडल बनाना चाहते हैं जिसका फायदा उन बच्चों को होगा जिनके काम पूरी तरह विकसित नहीं हुए हैं। शोधकर्त्ता रिब कार्टिलेज माॅडल बनाने के लिए उपयुक्त पदार्थ की तलाश में है लेकिन अभी तक इन्हें सही पदार्थ नहीं मिला है।
वैज्ञानिकों ने सूअर, शवों के रिव लेने की सलाह दी, लेकिन उसके आकार और समानता को लेकर संशय की स्थिति है। फिलहाल अभी तो इसपर शोध चल रहा है मगर शोधकर्ता एंजेलिक के मुताबिक आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा।
इसके अलावा वैज्ञानिकों ने 3D तकनीक के जरिए "मिनी ब्रेंस" (लघु मस्तिष्क) बनाने की तकनीक विकसित करने का दावा किया है जो इलैक्ट्रिक संकेत देने में सक्षम होगा। इसका दवा परीक्षण, न्यूरल टिश्यू ट्रांसप्लांट (स्नायु ऊत्तक प्रत्यारोपण) और स्टेम सेल के काम करने के तरीकों को जानने में इस्तेमाल किया जा सकता है।