होंडा ने भारत में लांच की 2018 Jazz Facelift, मिलेगें नए फीचर्स

  • होंडा ने भारत में लांच की 2018 Jazz Facelift, मिलेगें नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, July 20, 2018-12:16 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में 2018 Jazz को लांच किया है। होंडा जैज फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक में कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दिल्ली में इस कार के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 7.35 लाख रुपए रखी है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.29 लाख रुपए है। Honda नई अपडेटेड जैज को पांच एक्सटीरियर रंगों में बेचेगी। माना जा रहा है कि होंडा Jazz का मुकाबला भारत में Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 से होगा।

 

इंजन

कार के साथ इंजन विकल्प पुराने होंगे और ये 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन हैं। कंपनी ने कार के इंजन को पुराने गियरबॉक्स से लैस किया है, नई जैज़ के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स से लैस किया है, वहीं कार का डीजल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

 

PunjabKesari

 

नए बदलाव

होंडा ने जैज के लाइनअप में बदलाव किया है। अब जैज का S ट्रिम इसका बेस वेरियंट है जबकि पहले इसके नीचे E ट्रिम था। अब यह केवल डीजल इंजन के साथ मिलेगा। जबकि इसके हायर V और VX ट्रिम्स पेट्रोल और डीजल, दोनों आॅप्शंस में मिलेंगे।

 

फीचर्स 

कार के मिड V ट्रिम में 15 इंच के अलॉय वील्ज, फ्रंट फॉग लैम्प्स, कीलेस एंट्री ऐंड गो, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं इसके टॉप VX वेरियंट में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, फोल्डिंग विंग मिरर्स, स्टीयरिंग वील पर लेदर और गियर नॉब आदि फीचर्स दिए गए हैं।

 

PunjabKesari

 

सुरक्षा का ध्यान

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार  में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS with EBD, LED टेल लैम्प्स दिए हगए है। इसके साथ ही इसमें 4 स्पीकर आॅडियो सिस्टम और 3.5 इंच स्क्रीन भी शामिल की गई है।

 

अाधुनिक फीचर्स 

इसके साथ ही कार में कई अाधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया गया है इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्राइवर की अजस्ट होने वाली सीट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, पावर अजस्टबल विंग मिरर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर डिफॉगर आदि प्रमुख है।

 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News