Harrier के बाद टाटा ने लॉन्च किए safari के दो नए वेरिएंट्स XMS और XMAS, जानें कीमत और फीचर्स

  • Harrier के बाद टाटा ने लॉन्च किए safari के दो नए वेरिएंट्स XMS और XMAS, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereAutomobile
Tuesday, September 27, 2022-11:17 AM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स एक के बाद एक शानदार प्रोडक्ट्स को इंडियन मार्केट में उतार रही है। बीते दिनों कंपनी ने अपने Harrier मॉडल के दो वेरिएंट्स XMS और XMAS लॉन्च किए थे। अब टाटा ने अपने safari मॉडल के दो वेरिएंट्स XMS और XMAS लॉन्च किए हैं। XMS वेरिएंट की कीमत 17.97 लाख रुपये और XMAS वेरिएंट की कीमत 19.27  लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स को सफारी लाइनअप में XM और XT वेरिएंट के बीच में रखा गया है। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

टाटा सफारी के XMS और XMAS वेरिएंट्स में 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168nhp की पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मैनुअल गियरबॉक्स XMS वेरिएंट और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स XMAS वेरिएंट के लिए है। 

PunjabKesari


फीचर्स

सफारी के XMS और XMAS वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, चार ट्वीटर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैम्प्स और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMS जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News