800cc इंजन के साथ भारत में लांच हो सकती है डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0

  • 800cc इंजन के साथ भारत में लांच हो सकती है डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0
You Are HereBusiness
Wednesday, September 13, 2017-12:52 PM

जालंधरः इटली की ऑटोमेकर कंपनी डुकाटी अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर Mach 2.0 को भारत में जल्द लांच करने की योजना बना रही है। रिर्पोट मुताबिक, डुकाटी की महंगी बाइक्स में से यह एक होगी। भारत में इसकी कीमत कीमत 8.60 लाख रुपए के आस-पास रह सकती है।

 

रिर्पोट के अनुसार, भारत में इस बाइक को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कंपनी इस बाइक को भारत में कब लांच करेगी इसकी सटीक जानकारी तो नहीं है लेकिन जनकारों की माने तो कंपनी इसे अगले कुछ महीनो के भीतर लांच कर सकती है।

 

इंजन

इंजन की बात करें तो नई डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 में 803cc का एयर कूल्ड L-twin इंजन लगा होगा। जोकि 73bhp की पावर और 67Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। आपको बता दें कि यही इंजन कंपनी अपनी स्क्रैम्बलर रेंज की सभी बाइक्स में भी इस्तेमाल करती है।


Latest News