Hyundai सितंबर में लांच करेगी CNG किट वाली Xcent Prime, जानें खासियत

  • Hyundai सितंबर में लांच करेगी CNG किट वाली Xcent Prime, जानें खासियत
You Are HereBusiness
Monday, August 28, 2017-5:29 PM

जालंधर- देश की दूसरी सबसे कार निर्माता कंपनी हुंडई ने इसी साल अप्रैल में ऐक्सेंट को अपडेट करके फेसलिफ्ट नाम से लांच किया था। जानकारी ने अनुसार अब कंपनी ने इस कार में फैक्ट्री फिटेड CNG किट को लगाया है जिसे कंपनी सितंबर 2017 में लांच करने वाली है। कंपनी ने इस कार के प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट को टैक्सी मार्केट में उतार दिया है जिसे ऐक्सेंट प्राइम का नाम दिया गया है।

PunjabKesari

Xcent Prime

फैक्ट्री में फिट होकर आने वाली CNG कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी. ह्यूंदैई ने ऐक्सेंट प्राइम में 1.2-लीटर कप्पा डुअल वीटीवीटी इंजन लगाया है। यह इंजन 82 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

नई ऐक्सेंट प्राइम में कंपनी ने डुअल ईसीयू डायनामिक सिक्वेंशियल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। कंपनी की मानें तो इस तकनीक से कार बेहतर परफॉर्म करती है क्योंकि गैस फ्लो इंजन पावर के हिसाब से चलता रहता है। कंपनी इस कार के साथ दो साल की वॉरंटी दे रही है।


बता दें कि कंपनी फिलहाल बिक रही ऐक्सेंट प्राइम की हर महीने 2000 से 3000 यूनिट बेच रही है, ऐसे में कंपनी CNG किट लगाकर इस कार के भारी मात्रा में बिकने की उम्मीद कर रही है।


Latest News